केटीयू : अब 'बलात्कार' के 'निमंत्रण' के कारण विवादों से घिरा यह पत्रकारिता विश्वविद्यालय

केटीयू : अब बलात्कार के निमंत्रण के कारण विवादों से घिरा यह पत्रकारिता विश्वविद्यालय
X
रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के प्रश्नपत्र में छपाई की गलती मामले ने तुल पकड़ा

रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा में एक विवादित सवाल पुछा गया। मामले की जानकारी लगते ही विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। दरअसल पेपर के एक सवाल में छात्रों से बलात्कार के निमंत्रण के साधनों पर विस्तृत लेख लिखने कहा गया।

आज हुई BAJMC की 5th सेमेस्टर की परीक्षा में समाजशास्त्र का परिचय के पेपर में एक सवाल में किया गया कि "महिलाओं पर होते हुए बलात्कार एवं उनके निमंत्रण के अनौपचारिक साधनों पर लेख लिखिए" जिसपर छात्रों को विस्तृत उत्तर देने कहा गया। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन इसे टायपिंग त्रुटि बता रहा है।





Tags

Next Story