शक्ति प्रदर्शन के साथ आज नामांकन दाखिल करेंगे लच्छूराम कश्यप, रमन सिंह सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेता होंगे शामिल

शक्ति प्रदर्शन के साथ आज नामांकन दाखिल करेंगे लच्छूराम कश्यप, रमन सिंह सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेता होंगे शामिल
X
चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए आज बीजेपी प्रत्याशी नामंकन दाखिल करेंगे। बीजेपी प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप शक्ति प्रदर्शन के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

चित्रकोट। चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए आज बीजेपी प्रत्याशी नामंकन दाखिल करेंगे। बीजेपी प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप शक्ति प्रदर्शन के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। बता दें कि आज चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन है।

इसके लिए 21अक्टूबर को मतदान किया जाना है। जबकि परिणाम 24 अक्टबर को घोषित किया जाएगा। अगर कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस ने यहां से राजमन बेनजम को अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल इस सीट को जीतने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि दीपक बैज के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। जिसके बाद अब यहां उपचुनाव किया जा रहा है। इस सीट को जीतकर बीजेपी दंतेवाड़ा उपचुनाव में मिली हार का बदला लेना चाहेगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story