बेटे को वीडियो कॉल पर दी अंतिम विदाई, लॉकडाउन की वजह से अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाया पिता

बेटे को वीडियो कॉल पर दी अंतिम विदाई, लॉकडाउन की वजह से अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाया पिता
X
देखते ही बिलख पड़े और कहा- लव यू बेटा, मुझे माफ करना मैं तुमसे मिलने नहीं आ सका। पढ़िए पूरी खबर-

दंतेवाड़ा। कोरोना की वजह से किये लॉकडाउन ने लोगों को मजबूर कर दिया है। दूसरी जगहों पर काम करने गये लोग अपने घरों से दूर रहने को मजबूर हैं, वहीं कुछ लोग अपने परिवार से नहीं मिल पा रहे हैं। वहीं लॉकडाउन ने देश की रक्षा करने वाले एक फौजी पिता को इतना बेबस कर दिया कि वे अपने बेटे की अंतिम यात्रा में भी शामिल नहीं हो पाए। यह नजारा देख यहां मौजूद हर किसी की आंखों में आंसू छलक पड़े।

दरअसल, घोटपाल गांव के रहने वाले राजकुमार नेताम एसएसबी में हवलदार हैं। वे इन दिनों नेपाल बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे हैं। उनका साल भर का बेटा आदित्य पिछले कुछ महीने से ट्यूमर की समस्या से जूझ रहा था उसका इलाज चल रहा था। जनवरी में बेटे के इलाज के लिए राजकुमार घोटपाल आए थे और बच्चे को हैदराबाद लेकर गए। राजकुमार के भाई उमेश ने बताया कि आदित्य ठीक हो गया था, लेकिन बुधवार को अचानक तबियत बिगड़ी तो उसे जिला अस्पताल लेकर गए जहां गुरुवार को मौत हो गई। वीडियो कॉलिंग पर अंतिम बार देखा, देखते ही बिलख पड़े और कहा- लव यू बेटा, मुझे माफ करना मैं तुमसे मिलने नहीं आ सका।

Tags

Next Story