किसानों की पदयात्रा को लेकर बोले नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, किसान झेल रहे प्राकृतिक आपदा की मार, सरकार को नहीं कोई चिंता

किसानों की पदयात्रा को लेकर बोले नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, किसान झेल रहे प्राकृतिक आपदा की मार, सरकार को नहीं कोई चिंता
X
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा था कि इसका सर्वे कराया जाएगा और भरपाई की जाएगी। लेकिन आज तक सर्वे तो दूर किसानों से इस संबंध में किसी तरह की पूछताछ तक नहीं की गई।

रायपुर। अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के बैनर तले सोमवार को राजिम मंडी से अधिकार पदयात्रा निकाल रहे हैं। जिसके बाद 5 नवंबर को राजधानी पहुंचकर सभी किसान अपनी 5 सूत्रीय मांग संबंधित ज्ञापन राज्यपाल को सौपेंगे। राज्यपाल के समक्ष किसान ज्ञापन के जरिए कृषि उपज खरीदी का बकाया भुगता मंडी निधि से करने, समर्थन मूल्य से बोली शुरू करने, मंडी अधिनियम का पालन करने, बेमौसम बारिश से हुए फसल नुकसान पर क्षतिपूर्ति देने और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को लागू करने की मांग रखेंगे।

वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने के लिए आज सुबह रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। इस दौरान स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से कई मामलों पर चर्चा की है। किसानों की पदयात्रा पर उन्होंने लेकिन अभी तक कहीं भी सर्वे के लिए किसानों से पूछताछ तक नहीं हो रही है और ना ही फसलों को कोई जाकर नहीं देख रहा है।

सरकार को कोई चिंता नहीं

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, इससे पहले भी प्राकृतिक आपदा में किसानों ने मार झेली है आज तक उनका कुछ नहीं हुआ है। लगातार बारिश होने के कारण धान की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है। इसकी सरकार को कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा, दीपावली से ही धान की कटाई और हर साल 15 नवंबर से धान की खरीदी शुरू हो जाती थी। किसान दोहरी मार से पीड़ित है अब उनके सामने केवल फसल कटाई करने और बिचौलियों के हाथ में बेचने का रास्ता बचा है।

कांग्रेस के दिल्ली में प्रदर्शन को लेकर कहा

नेता प्रतिपक्ष ने जिस समय कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र जारी किया था। उस समय कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं ने गंगाजल हाथ में लेकर यह दावा किया था कि हम जो घोषणा कर रहे हैं केंद्र सरकार के भरोसे नहीं कर रहे हैं। हम अपने भरोसे पर दावे कर रहे हैं। अब वह समय आ गया है जब कांग्रेस को अपना वादा निभाना चाहिए।

मुख्यमंत्री द्वारा सांसदों की बैठक बुलाये जाने को लेकर धरमलाल कौशिक ने कहा, इतना बड़ा राज्योत्सव हो गया किसी को कोई पूछ परख नहीं हुई। आज ऐसी आवश्यकता क्यों पड़ गई। यह तो जिस दिन राज्य बना है उस दिन से विचार करना चाहिए कि मुझे प्रतिपक्ष की आवश्यकता है कि नहीं है। इतने बड़े कार्यक्रम में सब को दरकिनार किया गया है ऐसा लगता है यह राज्य का उत्सव नही बल्कि कांग्रेस का उत्सव है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story