लॉकडाउन में भी खुलेंगी शराब दुकानें, आबकारी विभाग का फैसला

रायपुर। शराब के शौकीन लोगों के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है, कि लॉकडाउन के दौरान भी शराब की दुकानें खुलेंगी। लेकिन कुछ तय समय तक ही दुकानें खुली रहेंगी। लॉकडॉउन के दौरान शराब दुकानों के संचालन के लिए चार सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है।
आबकारी विभाग के विशेष सचिव ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि मदिरा की अनुपलब्धता के फलस्वरूप मदिरा प्रेमियों द्वारा अवैध मदिरा के उपयोग के कारण राज्य में लोगों की मृत्यु हुई है, ज़िलों में मदिरा प्रेमियों द्वारा आत्महत्या किया गया है अथवा आत्महत्या का प्रयास किया गया है। कई मदिरा प्रेमियों के द्वारा चोरी कर मदिरा का उपभोग किये जाने का समाचार भी प्राप्त हुआ है।
ऐसी स्थिति में सरकार के आबकारी विभाग ने शराब दुकानों को फिर से खोलने का फ़ैसला किया है। एक चार सदस्यीय समिति भी बनाई गई है, जो तय करेगी कि लॉकडाउन के दौरान शराब दुकानों की संचालन कैसे किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS