Lockdown 4.0 : ढील व शर्तों के बीच खुलेगा बाजार, इन दुकानों को खोलने की मिली अनुमति

Lockdown 4.0 : ढील व शर्तों के बीच खुलेगा बाजार, इन दुकानों को खोलने की मिली अनुमति
X
शाम के 7 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक प्रतिदिन कर्फ्यू रहेगा। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश भर में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। वहीं अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित होने से बचाने के लिए व्यापारिक गतिविधियों में छूट दी गई है। इसी क्रम में रायपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत व्यापार में बड़ी राहत दी गई है।

आदेश के मुताबिक कुछ व्यवसाय को छोड़कर सभी व्यावसायिक गतिविधियां फिर से संचालित की जा सकेगी, इसमें इलेक्ट्रिकल्स, ऑप्टिकल्स और ऑटोमोबाइल का व्यवसाय भी शामिल है। नए आदेश के मुताबिक कुछ प्रतिष्ठानों को रोज संचालित करने की तो कुछ को सप्ताह में कुछ दिन की ही अनुमति दी गई है।

वहीं शाम के 7 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक प्रतिदिन कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान बाहर निकलने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।

देखिये लिस्ट :-








Tags

Next Story