LOCKDOWN : शराब की होम डिलीवरी के नाम पर ठगी, पुलिस ने किया आगाह

रायपुर। शराब की होम डिलीवरी के नाम पर सोशल मीडिया में शातिर ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी की आशंका को ध्यान में रखकर साइबर क्राइम सेल पुलिस मुख्यालय ने लोगों को आगाह करते हुए एडवायजरी जारी की है। दरअसल ठगी की मिल रही शिकायतो के बाद पुलिस मुख्यालय ने लोगों को आगाह करने के साथ सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा है।
छत्तीसगढ़ पुलिस के साइबर सेल की ओर से जारी संदेश में बताया गया कि सोशल मीडिया या किसी खरी-फरोख्त की वेबसाइट पर बेची जा रही किसी सामग्री के प्रलोभन में न आएं, लेन-देन में पूरी सतर्कता बरतें और किसी अनजान व्यक्ति का भरोसा कर ऑनलाइन भुगतान करने से बचें।
प्रभारी तकनीकी सेवाएं आरके विज ने जारी एडवायजरी में कहा है कि तमाम सावधानी के बाद भी धोखाधड़ी के शिकार होने पर नजदीकी थाने में संपर्क कर जानकारी दें। इसके अलावा घर बैठे भी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू साइबर क्राइम गर्वमेंट डॉट इन पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं, या फिर डायल 112 के वाट्सएप नंबर 9171000112 पर शिकायत भेंजे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS