लॉकडाउन : सड़क पर उतरे कलेक्टर एसपी, सोशल डिस्टेंसिंग की दी समझाइश

लॉकडाउन : सड़क पर उतरे कलेक्टर एसपी, सोशल डिस्टेंसिंग की दी समझाइश
X
कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी राजेश कुकरेजा ने फोर्स के साथ जनता को कोरोना से बचने के उपाय बताए और पालन करने की अपील की। पढ़िए पूरी खबर-

सूरजपुर। लॉक डाउन होने के बाद जिले के कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा आम लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। वे कोरोना से बचाव के लिए खुद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जनता से भी अपील कर रहे हैं कि वे उपायों पर अमल करें और घर से बाहर बिल्कुल ना निकलें।

जिला प्रशासन पुलिस फोर्स के साथ हर वर्ग तक पहुंच रहा है और लोगों को लॉक डाउन के दौरान घर से बाहर ना निकलने की समझाइश दी जा रही है। गांव से लेकर शहर तक प्रशासन जागरुकता अभियान चला रहा है। सभी क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी प्रशासन के द्वारा लॉकडाउन के पालन में सहयोग की अपील की जा रही है।

Tags

Next Story