लॉकडाउन : सड़क पर उतरे कलेक्टर एसपी, सोशल डिस्टेंसिंग की दी समझाइश

X
By - Vinod Dongre |26 March 2020 10:31 PM IST
कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी राजेश कुकरेजा ने फोर्स के साथ जनता को कोरोना से बचने के उपाय बताए और पालन करने की अपील की। पढ़िए पूरी खबर-
सूरजपुर। लॉक डाउन होने के बाद जिले के कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा आम लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। वे कोरोना से बचाव के लिए खुद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जनता से भी अपील कर रहे हैं कि वे उपायों पर अमल करें और घर से बाहर बिल्कुल ना निकलें।
जिला प्रशासन पुलिस फोर्स के साथ हर वर्ग तक पहुंच रहा है और लोगों को लॉक डाउन के दौरान घर से बाहर ना निकलने की समझाइश दी जा रही है। गांव से लेकर शहर तक प्रशासन जागरुकता अभियान चला रहा है। सभी क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी प्रशासन के द्वारा लॉकडाउन के पालन में सहयोग की अपील की जा रही है।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS