लॉकडाउन लापवाही : टीआई को 'निंदा' की सजा, एएसआई समेत 3 पुलिसकर्मी निलंबित

जगदलपुर। कोरोना वायरस के रोकथाम और नियंत्रण के लिए देश भर में लॉकडाउन किया गया है। वहीं प्रशासन युद्ध स्तर पर लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने में लगा हुआ है। इसी बीच 3 पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी में लापरवाही करने का मामला सामने आया है। इस मामले में एसपी ने एएसआई और दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।
यह मामला दरभा थाना का है, जहां बस्तर एसपी दीपक कुमार झा औचक निरीक्षण पर पहुंचे और जायजा लिया इस दौरान उन्होंने पाया कि दरभा पुलिस आने-जाने वालों को न रोक रही है और न ही पूछताछ कर रही है। इस क्षेत्र में लोग लॉकडाउन का पालन न करते हुए अपनी मनमानी कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र में कोरोना वायरस का फैलने का खतरा बना हुआ है।
कार्य में लापरवाही बरतने पर एसपी ने एक थानेदार को 'निंदा' की सजा के साथ ही एएसआई और दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। एसपी ने तत्काल दरभा टीआई लालजी सिन्हा को उनके सेवा पुस्तिका में 'निंदा' की सजा दी है। इसके साथ ही दरभा थाना में पदस्थ एएसआई भुवनेश्वर चंद्रवंशी, आरक्षक सुन्हेर सिंह मतलाम और आरक्षक जमुना ठाकुर को काम में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS