LockDown : छत्तीसगढ़ लौटना है तो यह खबर जरूर पढ़िए, छह अफसरों को मिली खास जिम्मेदारी

LockDown : छत्तीसगढ़ लौटना है तो यह खबर जरूर पढ़िए, छह अफसरों को मिली खास जिम्मेदारी
X
सभी अफसरों के बीच अलग-अलग राज्यों में फंसे लोगों को लाने की जिम्मेदारी राज्यवार बांट दी गई है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। Lock Down के कारण दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की घर वापसी के लिए राज्य सरकार ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। केन्द्र सरकार द्वारा राज्यों को अनुमति देने के बाद आज छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के छह IAS अफसरों पर इस काम के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी डाली है।

प्रदेश के इन छह अफसरों को लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की वापसी के लिए समन्वय स्थापित करना होगा। सभी अफसरों के बीच अलग-अलग राज्यों में फंसे लोगों को लाने की जिम्मेदारी राज्यवार बांट दी गई है। दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की जानकारी आम जनता आसानी से इन अफसरों तक पहुंचा सके, इसलिए उनके Mobile No. भी जारी किए गए हैं।

इन अफसरों में सीनियर IAS सोनमणि बोरा, डॉ. कमलप्रीत सिंह, सिद्धार्थ कोमल परदेशी, अविनाश चंपावत, अन्बलगन पी, और प्रसन्ना शामिल हैं।

    आईएएस अफसरों के बीच ऐसे विभाजित है राज्यों की जिम्मेदारी:-

    असम, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, पश्चिम बंगाल एवं सभी उत्तर पूर्वी राज्यों में फंसे लोगों को छत्तीसगढ़ पहुंचाने के लिए समन्वय अधिकारी होंगे सोनमणि बोरा, मोबाइल नंबर – 9993563532

    जम्मू काश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड, लद्दाख, हिमांचल प्रदेश, चंडीगढ़ में फंसे लोगों को छत्तीसगढ़ पहुंचाने के लिए समन्वय अधिकारी होंगे डॉ. कमलप्रीत सिंह, मोबाइल नंबर – 8889212523

    महाराष्ट्र, कर्नाटक में फंसे लोगों को छत्तीसगढ़ पहुंचाने के लिए समन्वय अधिकारी होंगे सिद्धार्थ कोमल परदेशी, मोबाइल नंबर – 80845422201

    राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश में फंसे लोगों को छत्तीसगढ़ पहुंचाने के लिए समन्वय अधिकारी होंगे डॉ. अविनाश चंपावत, मोबाइल नंबर – 9399273076

    आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओड़िशा, झारखंड में फंसे लोगों को छत्तीसगढ़ पहुंचाने के लिए समन्वय अधिकारी होंगे अन्बलगन पी, मोबाइल नंबर – 9993314988

    तमिलनाडू, पुडुचेरी, केरल और अन्य प्रदेशों में फंसे लोगों को छत्तीसगढ़ पहुंचाने के लिए समन्वय अधिकारी होंगे श्री प्रसन्ना, मोबाइल नंबर - 8889801079





    Tags

    Next Story