लोकसभा चुनाव 2019: कहीं आधा तो कहीं दो घंटे देर से शुरू हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव 2019: कहीं आधा तो कहीं दो घंटे देर से शुरू हुआ मतदान
X
प्रदेश में हो रहे आज अंतिम तीसरे चरण के मतदान शुरू होने के बाद से कई जगहों पर मशीनें खराब होने के खबरें आ रही हैं। पंप हाउस के मतदान केंद्र क्रमांक 76 समेत करीब आधा दर्जन मतदान केंद्रों में ईव्हीएम में खराबी आने से मतदान में विलंब हुआ।

कोरबा। प्रदेश में हो रहे आज अंतिम तीसरे चरण के मतदान शुरू होने के बाद से कई जगहों पर मशीनें खराब होने के खबरें आ रही हैं। पंप हाउस के मतदान केंद्र क्रमांक 76 समेत करीब आधा दर्जन मतदान केंद्रों में ईव्हीएम में खराबी आने से मतदान में विलंब हुआ। वहीं धूप में खड़े नाराज लोगो ने हंगामा भी किया। मतदान केंद्र 193 की ईव्हीएम मशीन में आई खराबी की वजह से 2 घंटे से मतदाता कतार में खड़े रहे। यहां 7.20 बजे मतदान शुरू हुआ था।

कुछ लोगों के वोट के देने के बाद मशीन खराब हो गई, इसे सुधारने का प्रयास किया गया पर नहीं सुधरी, दूसरी मशीन आने के बाद मतदान शुरू हो सका। उधर छिंदपुर में ईव्हीएम खराब होने से आधा घंटा मतदान रुका रहा, विकास नगर कुसमुंडा में भी यही आलम रहा। कटघोरा मोहनपुर बूथ क्रमांक एक में काम मशीन खराब होने के कारण 2 घंटे बाद मतदान शुरू हुआ।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story