लोकसभा चुनाव 2019 : वोटिंग को लेकर लोगों में भारी उत्साह, शादी से पहले वोट डालने पहुंचा दूल्हा

लोकसभा चुनाव 2019 : वोटिंग को लेकर लोगों में भारी उत्साह, शादी से पहले वोट डालने पहुंचा दूल्हा
X
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए आज मतदान किया जा रहा है। तीसरे चरण में रायपुर सहित प्रदेश की शेष सात सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस मौके पर लोगों में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए आज मतदान किया जा रहा है। तीसरे चरण में रायपुर सहित प्रदेश की शेष सात सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस मौके पर लोगों में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग अपने जरुरी काम से पहले मतदान को प्राथमिकता दे रहे हैं। जशपुरनगर के तपकरा थाना क्षेत्र के ग्राम आमडीहा निवासी युवक प्रदीप राम की आज शादी है और सुबह बारात निकलने वाली थी, लेकिन दूल्हे के वेश में सजे प्रदीप राम ने पहले मतदान को प्राथमिकता दिया। प्रदीप ने कहा कि वह अपने नैतिक कर्तव्य को समझता है, इसलिए उसने तय किया कि वह मतदान करने के बाद ही बारात के लिए जाएगा।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे और राज्य में अंतिम चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर, कोरबा, रायगढ़ तथा सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के लिए मंगलवार को मतदान हो रहा है। तीसरे चरण में 123 उम्मीदवार हैं जिनमें रायपुर में 25, बिलासपुर में 25, दुर्ग में 21,कोरबा में 13, रायगढ़ में 14, जांजगीर में 15 तथा सरगुजा में 10 उम्मीदवार हैं। तीसरे चरण के निर्वाचन के लिए एक करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story