मदनवाड़ा नक्सल हमले की होगी न्यायिक जांच, शहीद IPS विनोद चौबे की प्रतिमा अनावरण के दौरान मुख्यमंत्री ने की घोषणा

मदनवाड़ा नक्सल हमले की होगी न्यायिक जांच, शहीद IPS विनोद चौबे की प्रतिमा अनावरण के दौरान मुख्यमंत्री ने की घोषणा
X
राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा क्षेत्र में हुई नक्सली घटना की न्यायिक जांच की जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह घोषणा आज शहीद विनोद चौबे की प्रतिमा के अनावरण के दौरान की। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के रिटायर जस्टिस द्वारा जांच कराई जाएगी।

बिलासपुर। राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा क्षेत्र में हुई नक्सली घटना की न्यायिक जांच की जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह घोषणा आज शहीद विनोद चौबे की प्रतिमा के अनावरण के दौरान की। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के रिटायर जस्टिस द्वारा जांच कराई जाएगी।

जांच के बिंदु जल्द ही तय कर दिए जाएंगे। सिविल लाइन थाने के सामने प्रतिमा स्थल पर आयोजित इस कार्यक्रम में शहीद एसपी विनोद चौबे की पत्नी रंजना चौबे उपस्थित थी। स्वर्गीय विनोद चौबे चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की गई थी।

ज्ञात हो कि मदनवाड़ा नक्सली हमले में तत्कालीन एसपी विनोद चौबे सहित 29 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। घटना के बाद यह बात सामने आई थी कि शहीद चौबे इस हमले में बच सकते थे। शहीद चौबे नक्सलियों के टारगेट में तब आए थे जब उन्होंने दुर्ग रायपुर और भिलाई के शहरी नेटवर्क को तोड़ा था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story