भारत की जीत के लिए क्रिकेट प्रेमियों ने बाबा महाकाल का किया अभिषेक

भारत की जीत के लिए क्रिकेट प्रेमियों ने बाबा महाकाल का किया अभिषेक
X
बाबा महाकाल के दरबार में स्थित जूना महाकाल में रविवार को भारत की जीत और वर्ल्ड कप जीतने की कामना के साथ क्रिकेट प्रेमियों ने पूजन अभिषेक किया। इस दौरान सभी ने मिलकर भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे मैच में भारत के जीत की कामना की।

उज्जैन। बाबा महाकाल के दरबार में स्थित जूना महाकाल में रविवार को भारत की जीत और वर्ल्ड कप जीतने की कामना के साथ क्रिकेट प्रेमियों ने पूजन अभिषेक किया। इस दौरान सभी ने मिलकर भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे मैच में भारत के जीत की कामना की।

इन दिनों क्रिकेेट प्रेमियों पर क्रिकेट का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में टीम इंडिया की जीत के लिए क्रिकेट प्रेमी तरह तरह के जतन कर रहे हैं। इसी के चलते आज बाबा महाकाल के दरबार में क्रिकेट प्रेमी कमल चौहान और उनकी टीम ने महाकाल की पूजा अभिषेक कर भारत के मैच जीेतने की कामना की।


बाबा के दरबार में जाकर क्रिकेट प्रेमियों ने बाबा का पंचामर्त अभिषेक कियाक और सहस्त्र जल धारा से अभिषेक किया। ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से हर क्षेत्र में विजय प्राप्त होती है। इसलिए आज टीम इंडिया जीते और आने वाले समय में फाइनल में जाकर वर्ल्ड कप लाये और भारत का गौरव बढ़ाए इसलिए पूजा अभिषेक किया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story