जांच टीम पहुंची तो हुआ खुलासा, जंगल में कब्जा कर बना लिए हैं कई गांव, अवैध कब्जा एवं खेती करने के मामले में तीन ग्रामीण गिरफ्तार

जांच टीम पहुंची तो हुआ खुलासा, जंगल में कब्जा कर बना लिए हैं कई गांव, अवैध कब्जा एवं खेती करने के मामले में तीन ग्रामीण गिरफ्तार
X
उदंती-सीतानदी टाईगर रिजर्व में जंगल काटकर बेजा कब्जा करने के मामले की जांच की दिशा जैसे-जैसे आगे बढ़ती जा रही है। जंगल में कब्जा करने का दायरा बढ़ रहा है। शनिवार को भी एपीसीसीएफ देवाशीष दास के नेतृत्व में टीम जांच करने गरियाबंद पहुंची।

रायपुर/गरियाबंद। उदंती-सीतानदी टाईगर रिजर्व में जंगल काटकर बेजा कब्जा करने के मामले की जांच की दिशा जैसे-जैसे आगे बढ़ती जा रही है। जंगल में कब्जा करने का दायरा बढ़ रहा है। शनिवार को भी एपीसीसीएफ देवाशीष दास के नेतृत्व में टीम जांच करने गरियाबंद पहुंची। जांच टीम के आते ही ग्रामीण अवैध कब्जे के मामले को लेकर आपस में उलझ गए। मौके पर पहुंची जांच टीम ने ओडिशा के तीन ग्रामीणों को जंगल में अवैध कब्जा कर झोपड़ी बनाने तथा पेड़ों की कटाई कर खेती करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

जांच टीम तीसरे दिन पिपलखुटा पहाड़ की चढ़ाई कर जैसे ही ऊपर पहुंची, वहां टीम को पेड़ों की ठूंठ के अलावा कुछ झोपड़ियां मिलीं। जानकारी लेने पर मौके से ओडिशा के तीन ग्रामीणों को गिरफ्तार कर ध्रुवागुड़ी ले जाया गया। जांच टीम शनिवार को कक्ष क्रमांक 1204 तथा 1206 की जांच करने पहुंचे थे। जांच टीम शुक्रवार को जिन शिकायतकर्ताओं से मुलाकात नहीं कर पाई थी, उनसे दूसरे दिन मुलाकात कर बेजा कब्जा को लेकर चर्चा की। मौके पर ही शिकायतकर्ता और स्थानीय सरपंच नीलम राम मांझी तथा शिकायतकर्ता तेज सिंह टांडिया तथा उसके समर्थकों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। वन विभाग के कर्मियों द्वारा बीचबचाव कर दोनों पक्षों के बीच झगड़े को शांत कराया गया।

इन जगहों पर कब्जे की शिकायत

शिकायतकर्ताओं ने जांच टीम को बताया है कि ओडिशा के ग्रामीणों ने स्थानीय लोगों की मदद से जंगल को उजाड़कर बस्ती बना ली है तथा उसका नामकरण भी कर दिया है। ग्रामीणों के मुताबिक जंगल उजाड़कर बस्ती बसाने वाले लोगों ने कक्ष क्रमांक 1219, 1229 के जंगल को उजाड़ दिया है। इंदागांव में कक्ष क्रमांक 1217, 1218 पर सोरना माल गांव बना दिया है। साथ ही कक्ष क्रमांक 1235 पर केंदुपाटी तो 1237 पर कालीमाटी के लोगों ने कब्जा किया है। जंगल को उजाड़कर पड़ोसी राज्य के तीन सौ से ज्यादा लोगों ने कक्ष क्रमांक 1240 व 1239, 1243 में नूवागांव के नाम से गांव बना लिया है। इसी तरह कक्ष क्रमांक 1915 व 1916 को फरसरा तथा 1239 में पाटिडोंगर के ग्रामीण पेड़ों की कटाई कर कृषि कार्य कर रहे हैं।

ओडिशा सरकार को पत्र लिखने की तैयारी

पड़ोसी राज्य के लोगों द्वारा उदंती.सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़े पैमाने पर कब्जे को लेकर वन प्रशासन चिंतित है। मौके पर पहुंची जांच टीम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जंगल में अवैध कब्जा रोकने लगातार गश्त बढ़ाई जाएगी। विभागीय अधिकारी क्षेत्र का लगातार दौरा करेंगे। साथ ही बेजा कब्जा करने वाले लोगों को चिन्हांकित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। विभागीय अधिकारी जंगल में लगातार बढ़ रहे अवैध कब्जा को रोकने ओडिशा सरकार को पत्र लिखने की तैयारी में है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story