मरवाही: गमगीन हुए ग्रामीण, अपने नायक को खोने का गम हर चेहरे पर

मरवाही: गमगीन हुए ग्रामीण, अपने नायक को खोने का गम हर चेहरे पर
X
प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री और मरवाही के लाडले अजीत जोगी के निधन की खबर फैली, ठीक तुरंत बाद यह दुखद खबर मरवाही भी पहुंची। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। मरवाही ने अपना नायक खो दिया। जैसे ही रायपुर में प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री और मरवाही के लाडले अजीत जोगी के निधन की खबर फैली, ठीक तुरंत बाद यह दुखद खबर मरवाही भी पहुंची। मरवाही के हर रहवासियों के चेहरा गमजदा हो गया है। चेहरों पर मायूसी छा गई है।

जिस मरवाही में उन्होंने बचपन गुजारा, प्रारंभिक शिक्षा ली और वहीं से विधायक बनकर मुख्यमंत्री बने, उस मरवाही की जनता के लिए एक गहरा सदमा देने वाली खबर है।

मरवाही के जोगीसार में जोगी परिवार से संबंध रखने वाले ग्रामीण पहुंच रहे हैं और वे सभी शोक संतप्त हैं।

Tags

Next Story