गैस सिलेंडर खुला छोड़ जलाई माचिस, किराने की दुकान में सामान समेत नगद जलकर खाक

गैस सिलेंडर खुला छोड़ जलाई माचिस, किराने की दुकान में सामान समेत नगद जलकर खाक
X
आग में कपड़ा समेत घर में रखा नगदी और किराने का कुछ सामान जलकर खाक हो गया। पढ़िए पूरी खबर-

देवभोग। किराने की दुकान में गैस सिलेंडर खुला छोड़कर माचिस जलाने के कारण आग लग गई। इस आग में कपड़ा समेत घर में रखा नगदी और किराने का कुछ सामान जलकर खाक हो गया।

यह घटना सरगीगुड़ा गांव के एक किराने के दुकान में घटी, जहां गैस टंकी को खुला छोड़कर माचिस से आग लगाने की कोशिश करने के दौरान हादसा हो गया। हादसे में कपड़ा समेत घर मे रखा नगदी, किराने का कुछ सामान जल गया है। घटना की सूचना मिलने पर ओड़िसा के फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई वहीं देवभोग पुलिस भी मौके पर पहुंची।

Tags

Next Story