डोंगरगढ़ दर्शनार्थियों के लिए आज से मेला स्पेशल ट्रेनें, कई लोकल व एक्स्प्रेस ट्रेनों को दिया गया ठहराव

डोंगरगढ़ दर्शनार्थियों के लिए आज से मेला स्पेशल ट्रेनें, कई लोकल व एक्स्प्रेस ट्रेनों को दिया गया ठहराव
X
डोंगरगढ़ दर्शनार्थियों के लिए आज से नवरात्रि मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। नवरात्रि के मौके पर ट्रेनों में श्रद्धालुओं को विशेष रेलयात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने रेलवे प्रशसन 29 सिंतबर से 7 अक्टूबर तक मेला स्पेशल ट्रेन चला रही है।

रायपुर। डोंगरगढ़ दर्शनार्थियों के लिए आज से नवरात्रि मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। नवरात्रि के मौके पर ट्रेनों में श्रद्धालुओं को विशेष रेलयात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने रेलवे प्रशसन 29 सिंतबर से 7 अक्टूबर तक मेला स्पेशल ट्रेन चला रही है। इन ट्रेनों में तीन मेला स्पेशल पैसेंजर ट्रेन और चार एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। रेलवे ने खासतौर पर प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल डोंगरगढ़ के लिए नवरात्रि पर लोकल ट्रेनों का विस्तार व लंबी दूरी के एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि माता बम्लेश्वरी का दर्शन करने ट्रेनों से हजारों भक्त यात्रा करेंगे। इसको लेकर रायपुर स्टेशन से स्पेशल मेला ट्रेनों की सुविधा दी जा रही है। ताकि इस रुट के ट्रेनों में माता के भक्तों व सामान्य यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

तीन पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव - 29 सिंतबर से 7 अक्टूबर तक तीन लोकल ट्रेनें डोंगरगढ़ स्टेशन के लिए चलेंगी। इसमें जूनागढ़ रोड रायपुर पैसेंजर, रायपुर गेवरारोड पैसेंजर, डोंगरगढ़ इतवारी डोंगरगढ़ मेला स्पेशल पैसेंजर शामिल है।

चार एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव - बिलासपुर चेन्नई एक्सप्रेस, हटिया कुर्ला एक्सप्रेस, पुरी जोधपुर एक्सप्रेस, पोरबंदर हावड़ा एक्सप्रेस गाड़ियां 29 सितंबर से 7 अक्टूबर तक अस्थाई रुप से रुक कर चलेंगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story