लोरमी में लाखों कीमती सागौन लकड़ी जब्त, फॉरेस्ट की छापामार कार्रवाई

लोरमी में लाखों कीमती सागौन लकड़ी जब्त, फॉरेस्ट की छापामार कार्रवाई
X
आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर रहा है वन विभाग, पढ़िए खबर-

लोरमी ( मुंगेली)। वन विभाग ने अवैधानिक रूप से रखी गई लाखों कीमती इमारती लकड़ी का जब्त किया है। जानकारी मिली है कि ग्राम पंचायत नवरंगपुर में दामन लुनिया व उसके साथी डोमेन लुनिया के घर से सागौन 3 नग, पट्टी पल्ला 136 नग, गोला 3 नग बरामद हुआ है।

खुड़िया और भूतकछार रेंजर की संयुक्त टीम की छापामार कार्रवाई में यह लकड़ी पकड़ी गई है। वनविभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है।

Tags

Next Story