विधायक ने उड़ाया धारा 144 का मखौल, भाजपा ने की FIR की मांग

विधायक ने उड़ाया धारा 144 का मखौल, भाजपा ने की FIR की मांग
X
विधायक इंद्र शाह मंडावी के खिलाफ स्थानीय नेताओं ने एसडीएम को दिया आवेदन। पढ़िए पूरी खबर-

अंबागढ़ चौकी। विधायक द्वारा लॉकडाउन के बीच सभा करने का मामला सामने आया है। भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा आरोप लगाया गया है कि विधायक सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन कर रहे हैं। इस मामले में स्थानीय नेताओं ने जहां एसडीएम को एफआईआर के लिए आज ज्ञापन सौंपा है। वहीं राजनांदगांव सांसद विधायक इंद्र शाह मंडावी के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग उठा रहे हैं।

दरअसल मोहला मानपुर विधायक इंद्र शाह मंडावी के खिलाफ बिना अनुमति के सभा करने तथा धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में FIR करने एसडीएम मोहला को आज आवेदन दिया गया। भाजपा नेताओं ने विधायक के खिलाफ प्रशासन से देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है।

आरोप है कि विधायक इंद्र शाह मंडावी अपने विधानसभा क्षेत्र मोहला मानपुर में 24 मार्च से धारा 144 का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं बताया गया कि विधायक मंडावी इस दौरान सोशल डिस्टेंस के नियमों को ताक में रखकर बिना अनुमति के क्षेत्र में लगातार सभा कर, राशन वितरण कर रहे हैं। इस मामले में जहां स्थानीय भाजपा नेताओं ने आज एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। वही सांसद संतोष पांडे समेत भाजपा कार्यकर्ता विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

Tags

Next Story