मोहन मरकाम ने ली अधिकारियों की बैठक, कोरोना से बचाव के लिए दिए ये निर्देश

मोहन मरकाम ने ली अधिकारियों की बैठक, कोरोना से बचाव के लिए दिए ये निर्देश
X
कोरोना संक्रमण हेल्प डेस्क में जिले के अधिकारियों की बैठक ली। पढ़िए पूरी खबर-

कोंडागांव। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कोरोना संक्रमण हेल्प डेस्क में जिले के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने जरूरी निर्देश दिए हैं:-

• संयम से काम लेने की जरूरत है, जिससे जनता को न हो कोई परेशानी।

• विपदा की इस घड़ी में शासन के निर्देशों का पालन करें।

• पुलिसिया करवाही पर भी संयम और धैर्य की आवश्कता है।

• जिले में कोई भी भूखा न रहे सामाजिक संस्थान भी आगे आकर सहयोग करें।

• कोई भी बेवजह अपने घरों से न निकले।

• घरों में रहकर शासन का सहयोग करें।

• वहीं पीडीएस राशन वितरण का भी जायजा लिया और बेहतर तरीके से ग्रामीण क्षेत्रों में भी सावधानी बरतने के निर्देश दिये।

वहीं जिले के पंचायत सचिव संघ प्रतिनिधियों ने अपने एक दिन का वेतन कोरोना राहत कोष में देने का आग्रह किया।

Tags

Next Story