Mother's Day 2019: सीएम भूपेश बघेल ने मां के साथ शेयर की तस्वीर, लिखा - "मेरी माँ मेरी ताकत-मेरा हौसला"

रायपुर। देशभर में आज मातृ दिवस मनाया जा रहा है। लोग सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ तस्वीर और भावनात्कम संदेश शेयर कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर अपनी मां के साथ एक तस्वीर साझा किया है। उन्होंने लिखा है "मेरी माँ मेरी ताकत-मेरा हौसला"।
मेरी माँ मेरी ताकत-मेरा हौसला!#HappyMothersDay pic.twitter.com/l2RmJ2BdCD
— छोटा आदमी Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 12, 2019
इस मौके पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर अपनी मां को याद किया। पूर्व सीएम ने लिखा कि " मां! यह वो शब्द है जिस पर बड़े-बड़े विद्वान नतमस्तक हुए हैं, माँ! यह वो उपाधि है जहाँ पुरस्कार के रूप में त्याग व निस्वार्थ भावना मिलती है। मैं भाग्यशाली हूँ, जो मुझे प्रदेश की माताओं और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का भरपूर अवसर मिला. आज #MothersDay पर सभी मातृशक्ति को कोटिश: नमन।
माँ! यह वो शब्द है जिस पर बड़े-बड़े विद्वान नतमस्तक हुए हैं,
— Chowkidar Dr Raman Singh (@drramansingh) May 12, 2019
माँ! यह वो उपाधि है जहाँ पुरस्कार के रूप में त्याग व निस्वार्थ भावना मिलती है।
मैं भाग्यशाली हूँ, जो मुझे प्रदेश की माताओं और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का भरपूर अवसर मिला। आज #MothersDay पर सभी मातृशक्ति को कोटिश: नमन। pic.twitter.com/zBd8kblAmI
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS