सूरजपुर : घर में पढ़ेंगे जुम्मे की नमाज, आवाम से की अपील

सूरजपुर : घर में पढ़ेंगे जुम्मे की नमाज, आवाम से की अपील
X
पहली बार ऐसा होगा जब जुम्मा की नमाज मस्जिद की जगह जोहर की नामज मुसलमान घर में अदा करेंगे। पढ़िए पूरी खबर-

सूरजपुर। जुम्मा की नमाज़ आज नमाज़ी घर पर ही पढेंगे। पहली बार ऐसा होगा जब जुम्मा की नमाज मस्जिद की जगह जोहर की नामज मुसलमान घर में अदा करेंगे। जिस तरह से कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन का फैसला सरकार के द्वारा उठाया गया है और धारा 144 लगा है इसलिए सूरजपुर जामा मस्जिद के सदर शाहिल सिद्दीकी ने पूरे मुसलमान आवाम से अपील की है कि कोई भी नमाजी नामज के लिए मस्जिद ना आये और जुम्मा के नमाज़ के बदले जोहर की नमाज़ घर में पढ़े।

सदर शाहिल सिद्दीकी ने मुस्लमान भाइयों से अपील की है कि- 'हम सभी को एक होकर इस कोरोना की लड़ाई में सरकार का साथ देना है और जो भी उनके तरफ से आदेश आएगा सब मिलकर पालन करेंगे और देश को कोरोना से बचायेंगे।

Tags

Next Story