नान के DM निलंबित, कोरोना इमरजेंसी के दौरान लापरवाही पर सरकार का एक्शन

नान के DM निलंबित, कोरोना इमरजेंसी के दौरान लापरवाही पर सरकार का एक्शन
X
कोरोना महामारी के प्रबंधन में लापरवाही बरतने पर राज्य सरकार ने की कार्रवाई, पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। कोरोना महामारी के प्रबंधन में लापरवाही बरतने को राज्य सरकार ने गंभीरता से लेते हुए बालौदाबाजार जिले के नागरिक आपूर्ति निगम के DM (जिला प्रबंधक) संजय तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोरोना महामारी के प्रबंधन के चलते सार्वजनिक वितरण प्रणाली को आवश्यक सेवा घोषित किया गया है। साथ ही राज्य में एस्मा लागू किया गया है। संजय तिवारी को बिना अवकाश स्वीकृति के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने और खाद्यान्न भण्डारण से संबंधित अपने कर्तव्यों का निर्वहन नही करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड नवा रायपुर द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। निलंबन अवधि में तिवारी का मुख्यालय जिला कार्यालय रायपुर निर्धारित किया गया है। उनको निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

Tags

Next Story