पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने युवक को मौत के घाट उतारा, शव के पास फेंके पर्चे

दन्तेवाड़ा। जिले के बारसूर थानाक्षेत्र अंतर्गत मंगनार गांव के पास एक युवक का शव मिला है । जिसके आसपास पत्तों और पत्थरों के नीचे नक्सलियों के पर्चे भी रखे हुये थे। पत्र में नक्सलियों की पूर्वी बस्तर डिवीजन ने इस हत्या की जवाबदारी लेते हुए, पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए मौत की वजह बता रहे है। हालांकि अब तक शव की शिनाख्त नही हो पाई है कि मृतक किस गांव का निवासी है और कौन है? जिसकी पतासाजी में बारसूर पुलिस लग गयी है। बारसूर टीआई सावन सारथी ने जानकारी दी कि आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर शव की शिनाख्त कर आगे की कार्यवाही कि जा रही है।
बता दें कि हफ्ते भर में यह दूसरी घटना है जब नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए किसी ग्रामीण को मौत के घाट उतारा है। घटना के बाद से इलाके में दहशत और डर का माहौल बन गया है। जब से बोदली के पास कैम्प खुला है। नक्सली चहल कदमी और विरोध के सुर भी उठ रहे है। क्योंकि बारसूर का अधिकांश हिस्सा नक्सली पकड़ के मद्देनजर मजबूत था.सरकता जनाधार भी हत्या का कारण हो सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS