दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने उपसरपंच की धारदार हथियार से की हत्या Watch Video

दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने उपसरपंच की धारदार हथियार से की हत्या Watch Video
X
उपचुनाव की तारीख घोषित होने के बाद नक्सलियों ने शुक्रवार देर रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित देतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक उपसरपंच की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

विकास तिवारी, दंतेवाड़ा। उपचुनाव की तारीख घोषित होने के बाद नक्सलियों ने शुक्रवार देर रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित देतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक उपसरपंच की धारदार हथियार से हत्या कर दी। कुआकोंडा थाना क्षेत्र के छोटे गुडरा चालाकी पारा के उपसरपंच लखमा मंडावी की नक्सलियों ने शुक्रवार देर रात हत्या कर दी। बताया जा रहा है घटना के समय करीब 10 से 12 हथियारबंद नक्सली मौजूद थे। सूचना के मिलने के बाद पुलिस मौके पर रवाना हो गई है।

बता दें कि दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए 23 सितंबर को वोट डाले जाएंगे वही 27 सितंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। नक्सलियों ने बीजेपी विधायक भीमा मंडावी (Bhima Mandavi) की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से यह सीट खाली हो गई।

दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव (Dantewada By Poll) के लिए देवती कर्मा ( Devti karma) कांग्रेस की प्रत्याशी होंगी। वहीं भाजपा चुनाव समिति की बैठक के बाद आज ओजस्वी मंडावी के नाम पर मुहर लग सकती है। नक्सल हमले में दिवंगत हुए भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी भाजपा से और दिवंगत बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा कांग्रेस से दंतेवाड़ा उपचुनाव में अब ताल ठोकती नजर आएंगी।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story