सीएए और एनआरसी के विरोध में विरोध सप्ताह मनाएंगे नक्सली, गणतंत्र दिवस के बहिष्कार का जारी किया पोस्टर

सीएए और एनआरसी के विरोध में  विरोध सप्ताह मनाएंगे नक्सली, गणतंत्र दिवस के बहिष्कार का जारी किया पोस्टर
X
नक्सलियों ने 20 से 26 जनवरी तक विरोध सप्ताह मनाने का ऐलान किया है।

सुकमा। नक्सलियों द्वारा सुकमा इलाके में पर्चा जारी किया गया है। जिसमें कश्मीर के 370 को बहाल करने के साथ ही NRC व CAA का विरोध किए जाने के बात कही गई है। नक्सलियों के द्वारा भी सीएए और एनआरसी का विरोध किया जा रहा है। यह पर्चा दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ने जारी किया है।


इसके साथ ही पर्चे में बाबरी मस्जिद को ढहाई जगह पर पुनर्निर्माण औऱ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का बहिष्कार करने की अपील की गई है। एवं नक्सलियों ने 20 से 26 जनवरी तक विरोध सप्ताह मनाने का ऐलान किया है। मामले पर बस्कर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा लगातार सीएए औऱ एनआरसी के विरोध की खबर सामने आ रही है। 20 से 26 जनवरी तक विरोध किए जाने की जानकारी जुटाई जा रही है।



Tags

Next Story