सीएम से सांसद नेताम का सवाल- आपके विधायकों के क्या योगदान ?

रायपुर। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिख कहा है कि जिस प्रकार देश को कोरोना महामारी से बचाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर सभी सांसदों सहित सम्पूर्ण जनमानस ने अपने क्षमता व सामर्थ्य के अनुरूप विभिन्न राहत कोषों में अपने वेतन/निधि को प्रदान करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत छत्तीसगढ़ भाजपा के सभी सांसदों/विधायकों ने अपना एक माह का वेतन राहत कोष में देने का निर्णय लिया, वहीं भारत सरकार द्वारा लिए गए बहुआयामी प्रेरणादायी निर्णय पर आगामी 1 वर्ष तक अपने वेतन का 30 प्रतिशत राशि के साथ अगले 2 साल तक सांसद निधि निधि समाप्त किये जाने के निर्णय पर अपनी सहमति व्यक्त की है, किंतु आपके दल के सभी विधायकों ने अपने योगदान को जनता के समक्ष प्रस्तुत नही किया, जो कि समझ के परे है।
प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने एक माह का वेतन देकर प्रेरणास्पद कार्य किया, जो कि स्वागत योग्य है। नेताम ने भूपेश से कहा कि केंद्रीय स्तर पर लिए गए निर्णय की भांति अपने विधायकों की निधि का समुचित व कारगर उपयोग कोरोना की इस जंग में हो, इसके लिए इस विपदा में उचित निर्णय लेना आवश्यक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS