NGO घोटाले पर हाइकोर्ट में सुनवाई, अफसरों की याचिका पर निष्कर्ष आना बाकी

NGO घोटाले पर हाइकोर्ट में सुनवाई, अफसरों की याचिका पर निष्कर्ष आना बाकी
X
आईएएस अधिकारी सतीश पाण्डेय की ओर से याचिका लगाई थी। दिल्ली सुप्रीमकोर्ट अधिवक्ता अवि सिंह ने पैरवी की। पढिये पूरी खबर-

बिलासपुर। NGO की आड़ में करोड़ो का घोटाले के मामले में हाइकोर्ट में सुनवाई हुई। HC के जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा व जस्टिस पीपी साहू की डबल बेंच में रिव्यू पिटीशन याचिका पर सुनवाई हुआ।

अदालत के सूत्रों के अनुसार प्रकरण में कल बुधवार को सुनवाई होगी। फिलहाल अफसरों को कोई राहत नही मिली है। लगभग दो घंटे तक रिव्यू पिटीशन पर सुनवाई हुई। आईएएस अधिकारी सतीश पाण्डेय की ओर से याचिका लगाई थी। दिल्ली सुप्रीमकोर्ट अधिवक्ता अवि सिंह ने पैरवी की।

रिव्यु पिटीशन में अफसरों के तर्क को कोर्ट ने सुना ज़रूर,बावजूद निष्कर्ष के रूप में कोई बात नही आई। कोर्ट ने आगे भी सुनवाई जारी रखी है।

सूत्र कहते हैं, कल बुधवार को भी इस मामले में सुनवाई होगी।

Tags

Next Story