NGO SCAM: अफसरों को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की पुनर्विचार याचिका

NGO SCAM: अफसरों को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की पुनर्विचार याचिका
X
दोनों पक्षों का बहस सुनने के बाद हाईकोर्ट ने पहले ही सुरक्षित रखा लिया था फैसला, पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। करोड़ों रूपए के एनजीओ घोटाले के मामले में आईएएस अधिकारियों को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, घोटाले की जांच के लिए सीबीआई ने भोपाल में आरोपियों के खिलाफ आज ही अपराध दर्ज कर लिया है। दूसरी तरफ अफसरों ने इस संबंध में पुनर्विचार याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों के बहस सुनने के बाद कल ही फैसला सुरक्षित रख लिया था।

अभी जानकारी मिल रही है कि हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट के इस फैसले से अफसरों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। गौरतलब है कि पुनर्विचार पर विशेष बेंच ने सुनवाई की और आज खारिज भी कर दिया।

IAS बीएल अग्रवाल और सतीश पांडेय की तरफ से कोर्ट रिव्यू पिटीशन दायर किया गया था। जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा व पीपी साहू की युगलपीठ विशेष अदालत ने रिव्यू पिटीशन को सुनवाई के बाद आज खारिज कर दिया है। Watch Viedo -


Tags

Next Story