NGO SCAM : सरकार को हाईकोर्ट का एक और झटका, रिव्यू पीटिशन खारिज

NGO SCAM : सरकार को हाईकोर्ट का एक और झटका, रिव्यू पीटिशन खारिज
X
सात फरवरी को इस मामले में राज्य सरकार की ओर से दिए गए जवाब को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था। पढ़िए पूरी खबर -

रायपुर। समाज कल्याण विभाग में एनजीओ के साथ मिलीभगत करके करोड़ों के घोटाले के मामले में हाईकोर्ट से बड़ी खबर आ रही है। राज्य सरकार द्वारा दायर की गई रिव्यू पीटिशन को खारिज कर दिया है।

सरकार की ओर से दायर की गई रिव्यू पीटिशन में सीबीआई जांच का सरकार ने विरोध किया था। अपनी दलील में महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने कहा था कि चूंकि राज्य पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच करने में सक्षम है, लिहाजा इस प्रकरण की जांच का जिम्मा सीबीआई की जगह राज्य पुलिस को सौंपा जाए। यह पूरी जांच कोर्ट अपनी निगरानी में रखे। सात फरवरी को इस मामले में राज्य सरकार की ओर से दिए गए जवाब को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था।

गौरतलब है कि समाज कल्याण विभाग में कागजों पर फर्जी संस्था बनाकर करोड़ों के घोटाले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। मामले में सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने सीबीआई को 7 दिनों में एफआईआर करने का निर्देश दिए थे। इस मामले में हाईकोर्ट ने कई आईएएस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच किये जाने का केन्द्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय को आदेश भी दिया था। हाईकोर्ट के आदेश के बाद मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है और इस मामले में अधिकारियों से पूछताछ भी शुरु कर दी है।

Tags

Next Story