बीजेपी को लड़ाने के अलावा कुछ नहीं आता है, जो आता है, वही करती हैः भूपेश बघेल

बीजेपी को लड़ाने के अलावा कुछ नहीं आता है, जो आता है, वही करती हैः भूपेश बघेल
X
सत्ता बनी रहे इसके लिए वह(बीजेपी) किसी भी हद तक जा सकते हैं

रायपुर। केंद्र सरकर पर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बीजेपी को लड़ाने के अलावा कुछ नहीं आता है। और बीजेपी को जो आता है, वही करती है। कभी धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाते हैं, कभी मंदिर मस्जिद के नाम पर। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। लेकिन उसके बारे में सदन में चर्चा नहीं हो रही है। सत्ता बनी रहे इसके लिए वह(बीजेपी) किसी भी हद तक जा सकते हैं। अगर हिंदू समाज के बड़े पैरोकार है तो एक भी ऐसा काम बता दें जो हिंदू धर्म को मानने वाले के लिए किया हो। केवल वोट बटोरने के लिए लोगों को भड़काने का काम किया है। सीएम भूपेश बघेल बालोद जिले के राजाराव पठार रवाना हुए। जहां वह शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

धान खरीदी पर पूर्व सीएम रमन सिंह के आरोपों पर सीएम का पलटवार-

सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि धान खरीदी पर वे लोग चिंता जता रहे हैं। जिन्होने 15 साल तक दलाली की है। दिक्कत उन्हें हो रही है, जो बिचौलियों के साथ मिलकर धान की अफरा-तफरी करते थे। राज्य सरकार किसानों का पूरा धान खरीदेगी। जरुरत पड़ी तो खरीदी की तारीख भी बढ़ाई जायेगी। दो बार तीन बार के बाद जरुरत पड़ी तो चार बार, पांच बार भी धान की खरीदी होगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story