कार्डिओलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया की छत्तीसगढ़ राज्य इकाई के पहले अध्यक्ष के रूप में डॉ जावेद अली खान ने लिया शपथ

कार्डिओलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया की छत्तीसगढ़ राज्य इकाई के पहले अध्यक्ष के रूप में डॉ जावेद अली खान ने लिया शपथ
X
अध्यक्ष डॉ जावेद अली खान ने शपथ ग्रहण समारोह में कार्डिओलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ छत्तीसगढ़ के प्रस्तावित लक्ष्यों की जानकारी दी

रायपुर। कार्डिओलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया (CSI) की छत्तीसगढ़ राज्य इकाई (CGCS) की प्रथम कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार 19 जनवरी को किया गाय। CGCS के प्रथम चुनाव में डॉ जावेद अली खान राज्य इकाई के अध्यक्ष और डॉ स्मित श्रीवास्तव सचिव के पदों पर सर्वसमिति से चयनित हुए हैं। नव गठित कार्यकारिणी में डॉ जावेद अली खान राज्य इकाई के अध्यक्ष और डॉ स्मित श्रीवास्तव सचिव के अतिरिक्त ट्रेझर डॉ फ़िरोज़ मेमन , उपाध्यक्ष पद पर डॉ के गुरुनाथ, डॉ शैलेश शर्मा, डॉ जयराम अय्यर, डॉ चन्दन कुमार दास, क्लीनिकल सेक्रेटरी के रूप में डॉ कमल कांत आदिले, डॉ बविंदर चुग, डॉ सितांशु शेखर मोहंती, जॉइंट सेक्रेटरी के लिए डॉ महेंद्र प्रताप समल, डॉ बजरंग लाल बंसल, डॉ बिनोद अग्रवाल, डॉ गौरव त्रिपाठी, एवं एग्जीक्यूटिव कमिटी में डॉ केके अग्रवाल, डॉ अलोक राय, डॉ दिलीप रत्नानी,डॉ राजेंद्र बांठिए, डॉ राजेंद्र परघनिए, साइंटिफिक कमिटी के सदस्य डॉ प्रभात पांडेय, डॉ सतीश सूर्यवंशी, डॉ रश्मि वर्मा, डॉ विवियन रहीम, डॉ अखिलेश वर्मा, डॉ जगन हनुमंथु ने डॉ प्रोफेसर मनोज कुमार रोहित पीजीआई चंडीगढ़ की कार्यक्रम अध्यक्षता में शपथ ली।

इसके साथ ही कार्डिओलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ छत्तीसगढ़ ने ह्रदय रोग पर राज्य का क्रमांक जर्नल आरम्भ करने के लिए डॉ अलोक राय, डॉ स्मित श्रीवास्तव, डॉ प्रणय अनिल जैन को इस जर्नल के प्रथम संपादक मनोनीत किया है। इस मौके पर अध्यक्ष डॉ जावेद अली खान ने शपथ ग्रहण समारोह में कार्डिओलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ छत्तीसगढ़ के प्रस्तावित लक्ष्यों की जानकारी दी, जिसमें मासिक व् वार्षिक संगोष्ठी का आयोजन, द्विमासिक ई-जर्नल का प्रकाशन प्रमुख्य हैं।

इस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, कार्डिओलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ छत्तीसगढ़ के इस वर्ष के पहली ह्रदय की धड़कनों के विकार, निदान, और उपचार के लिए छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ऑफ़ फिसिशन्स की भागीदारी में आयोजित संगोष्ठी में संपन्न हुआ। इस संगोष्ठी में पीजीआई चंडीगढ़ के कार्डियोलॉजी के प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार रोहित, हैदराबाद के प्रख्यात कार्डियोलॉजिस्ट डॉ नवीन कृष्णा कामानना, इंदौर के प्रसिद्ध एलेक्ट्रफीसिओलॉजिस्ट डॉ अनिरुद्ध व्यास ने ईसीजी से ह्रदय के विकार का अनुसंधान करने की विधि पर व्याख्यान दिया।


Tags

Next Story