दंतेवाड़ा उपचुनाव में ओजस्वी मंडावी होंगी भाजपा की प्रत्याशी, कल तक होगा नाम का औपचारिक ऐलान

दंतेवाड़ा उपचुनाव में ओजस्वी मंडावी होंगी भाजपा की प्रत्याशी, कल तक होगा नाम का औपचारिक ऐलान
X
दंतेवाड़ा उपचुनाव में ओजस्वी मंडावी भाजपा की प्रत्याशी होंगी. हालाँकि प्रत्याशी के नाम का औपचारिक ऐलान कल तक केंद्रीय चुनाव समिति करेगी. भाजपा चुनाव समिति की बैठक के बाद ओजस्वी मंडावी के नाम पर मुहर लगी है. नक्सल हमले में दिवंगत हुए भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी भाजपा से और दिवंगत बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा कांग्रेस से दंतेवाड़ा उपचुनाव में अब ताल ठोकती नजर आएंगी.

रायपुर. दंतेवाड़ा उपचुनाव में ओजस्वी मंडावी भाजपा की प्रत्याशी होंगी. हालाँकि प्रत्याशी के नाम का औपचारिक ऐलान कल तक केंद्रीय चुनाव समिति करेगी. भाजपा चुनाव समिति की बैठक के बाद ओजस्वी मंडावी के नाम पर मुहर लगी है. नक्सल हमले में दिवंगत हुए भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी भाजपा से और दिवंगत बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा कांग्रेस से दंतेवाड़ा उपचुनाव में अब ताल ठोकती नजर आएंगी.

भाजपा चुनाव समिति की बैठक के बाद डॉ रमन सिंह ने कहा कि चुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा और सह प्रभारी महेश गागड़ा ने दंतेवाड़ा में कार्यकर्ताओं और आम लोगों के साथ बैठक की. सभी ने एक नाम पर सर्व सहमति से अनुशंसा की.

आज हमने बैठक में सिंगल नाम तय कर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा है. केंद्रीय चुनाव समिति से कल तक नाम का ऐलान होगा. 2 सेट में नामांकन दाखिल किए जाएंगे. 2 सितंबर और 4 सितम्बर को 2-2 सेट में नामांकन दाखिल किए जाएंगे.

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story