रायपुर में एक जोन कमिश्नर हटाए गए, लॉकडाउन पर डीजीपी हुए सख्त

रायपुर में एक जोन कमिश्नर हटाए गए, लॉकडाउन पर डीजीपी हुए सख्त
X
राजधानी में पीलिया फैलने के बाद निगम कमिश्नर ने ताबड़तोड़ बदलाव करते हुए एक जोन कमिश्नर को हटा दिया है, उन्हें दूसरी जिम्मेदारी दी गई है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। कोरोना के कारण लॉकडाउन के दौरान 9 मार्च की शाम राजधानी से दो बड़ी खबरें आई हैं। पहली खबर नगर निगम से है, जिसके मुताबिक कुछ वार्डों में पीलिया फैलने की लगातार खबरों के बाद निगम आयुक्त ने एक जोन आयुक्त को हटा दिया है, वहीं कई अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है। दूसरी खबर पुलिस मकहमें से है। डीजीपी ने लॉकडाउन का और ज्यादा कड़ाई से पालन कराने के निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिए हैं।

गौरतलब है कि राजधानी की कुछ बस्तियों में लगातार पीलिया फैलने की खबरें आ रही हैं। प्रभावित बस्तियों के प्रभार वाले जोन कमिश्नर को निगम कमिश्नर ने आज हटा दिया है।

दूसरी तरफ डीजीपी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे लॉकडाउन का पालन और सख्ती से कराएं। डीजीपी ने कहा है कि एसपी खुद सड़कों पर निकलें और फालतू घूमने-फिरने वालों पर नकेल कसें।












Tags

Next Story