फिर रुलाने लगा प्याज, थोक में 60 के पार, चिल्हर में 70-80 रुपए, बारिश ने की नई फसल बर्बाद

रायपुर। प्रदेश में प्याज की कीमत में फिर आग लग गई है। पिछले एक महीने से लगातार चिल्हर बाजार में 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा प्याज अचानक से शनिवार की शाम थोक में ही 60 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है। हालांकि चिल्हर बाजार में शनिवार शाम तक प्याज 10 रुपए की तेजी के साथ प्रति किलो 60 रुपए बिका, लेकिन रविवार व सोमवार से बाजार में प्याज की कीमत 70 से 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंचने की संभावना बताई जा रही है।
डूमरतराई थोक सब्जी बाजार के व्यपारियों ने बताया कि नासिक से आ रहे नए प्याज की फसल बारिश में बुरी तरह से प्रभावित हुई है। जो ट्रक से राजधानी पहुंचते-पहुंचते और अधिक खराब हो जा रही है। नासिक से प्याज की जो नई फसल आ रही है, वह पानी खाई हुई है। जिसके कारण 40-45 किलो की प्याज की बोरी में सिर्फ 20 से 25 किलो प्याज ही सही मिल रहा है, बाकी खराब निकल रहा है। ऐसे में थोक में 45 रुपए बिक रहे नए प्याज के खराब माल की भरपाई व्यापारी इसे चिल्हर में 60 रुपए प्रति किलो पर बेचकर कर रहे हैं।
वहीं बाजार में पुराने प्याज का स्टॉक कम होने के कारण यह थोक में ही 60 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है। इस हालात में नए व पुराने स्टॉक का प्याज आने वाले दो तीन दिनों में 70 से 80 रुपए तक महंगा हो जाएगा। बता दें कि देश सहित प्रदेश के सब्जी बाजार में प्याज की बढ़ी कीमत देखकर आम लोगों की आंखों से आंसू निकलने लगे हैं। थोक व चिल्हर दोनों ही बाजारों में प्याज की कीमत में आग लगी हुई है, जिसकी आंच आम नागरिकों की रसोई व होटलों की थाली पर पड़ी है, मगर अब तक प्याज की कीमत से राहत दिलाने सरकार के तरफ से किसी भी तरह की कोई प्रयास नहीं किया गया है।
सिर्फ 9 से 10 ट्रक प्याज की आवक
राजधानी के सब्जी बाजार में रोजाना 20 ट्रक प्याज की मांग हैए लेकिन आवक सिर्फ 9 से 10 ट्रक ही हो रही है। प्रदेश के बाजार में स्थानीय प्याज की आवक वर्तमान में शून्य हैए यहां के सब्जी बाजारों में प्याज की आपूर्ति मुख्य रूप से महाराष्ट्र नासिकए अहमदनगर और इंदौर से हो रही है। प्रदेश में नासिक व अहमदनगर मिलाकर 8 ट्रक व इंदौर से 2 ट्रक प्याज की आवक हो रही है।
रसोई का बजट ही गड़बड़ाया
शास्त्री बाजार में प्याज खरीदने पहुंचे आम नागरिकों व हॉटल मालिकों का कहना है कि प्याज के बिना खाने की थाली ही अधूरी लगती है, मगर प्याज की लगातार बढ़ रही कीमत ने तो रसोई की बजट ही बिगाड़ कर रख दिया है। पहले घर के लिए 2 से 5 किलो प्याज खरीदते थेए लेकिन अब प्याज खरीदने के लिए सोचना पड़ रहा है।
महंगा होगा प्याज
पिछले एक महीने से लगातार चिल्हर बाजार में 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा प्याज अचानक से शनिवार की शाम थोक में ही 60 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है। आवक की स्थिति के अनुसार रविवार की सुबह व सोमवार तक प्याज की कीमत चिल्हर में 70 से 80 रुपए तक पहुंच जाएगी।
- टी. श्रीनिवास रेड्डी, अध्यक्ष, सब्जी मंडी, डूमरतराई
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS