ओपी गुप्ता केस : 'पीड़िता का बदलवाया जा सकता है बयान', NGO ने लिखा एसएसपी को पत्र

ओपी गुप्ता केस : पीड़िता का बदलवाया जा सकता है बयान, NGO ने लिखा एसएसपी को पत्र
X
पीड़िता नाबालिग छात्रा समेत उसके मां, बाप, भाई सभी अचानक 1 सप्ताह से लापता है।पढ़िए पूरी खबर-

अंबागढ़ चौकी। ओपी गुप्ता पर नाबालिग से यौन शोषण के मामले में नया मोड़ आया है। एक एनजीओ ने रायपुर SSP को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि- 'लापता किशोरी पीड़िता को ढूंढे, पीड़िता पर दबाव डाल कर बयान बदलवाया जा सकता है।'

बता दें कि पीड़िता नाबालिग छात्रा समेत उसके मां, बाप, भाई सभी अचानक 1 सप्ताह से लापता है। इस हाई प्रोफाइल मामले में रायपुर से लेकर मोहला तथा राजनांदगांव जिले की कई पुलिस टीम पीड़िता और उसके परिवार की खोज में जुटी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि इस अपहरण के तार दूसरे राज्यों से जुड़े हुए हैं।

Tags

Next Story