हमारे एक साल के कामकाज की पूरे देश में हो रही है प्रशंसाः भूपेश बघेल

हमारे एक साल के कामकाज की पूरे देश में हो रही है प्रशंसाः भूपेश बघेल
X
हमारी सरकार से उम्मीदें भी ज्यादा है और इसीलिए अड़चनें भी आ रही हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के एक साल पूरा होने के अवसर पर आज रायपुर के कांग्रेस कार्यालय में भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार की एक साल की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि आज इस बात की प्रसन्नता है कि हमारे एक साल के कामकाज की प्रशंसा पूरे देश में हो रही है। राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों को पूरे देश में बताया है। रामलीला मैदान में आयोजित रैली में भी छग की उपलब्धियां बताई। वे हमेशा कहा करते हैं कि हर वर्ग को लगे कि यह सरकार हमारी सरकार है, और हमने इस एक साल में यह कर दिखाया।

सीएम भूपेश बघेल कहा कि हमारी सरकार ने देश में पहली बार यह कर दिखाया कि आदिवासियों को उनकी जमीन वापस की। हमारी सरकार से उम्मीदें भी ज्यादा है और इसीलिए अड़चनें भी आ रही हैं। लोगों का विश्वास कांग्रेस की सरकार के साथ है और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। यह जनता के मेहनत का पैसा है इसलिए इसका सदुपयोग हम सभी की जिम्मेदारी है।

एनआरसी और सीएबी बड़ी चुनौती हैः सीएम

एनआरसी और सीएबी को बड़ी चुनौती बताते हुए सीएम भूपेश बघेल कहा कि अगर एनआरसी लागू हुआ तो सबसे पहले मैं ही रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं करूंगा। लोगों को डरा कर ध्रुवीकरण कर रहे हैं। ऐसा नहीं चल सकता, जिनके माता पिता पढ़े लिखे नहीं थे, जिनके पास जमीन नहीं वो कैसे प्रमाणित करेंगे। जो प्रमाणित नहीं कर सके कि वे भारत के नागरिक हैं तो मोदी शाह उन्हें कहां भेजेंगे। जिसको जो काम आता है, वह वही करता है। यह स्थिति बंदर के साथ में उस्तरा की तरह है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story