आज से खुलेंगे पान दुकान, सेलून और ब्यूटी पार्लर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

आज से खुलेंगे पान दुकान, सेलून और ब्यूटी पार्लर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
X
सैलून में ग्राहकों को खुद का कपड़ा और टॉवल लेकर जाना होगा। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। वहीं लॉकडाउन के दौरान कुछ दुकानों के संचालन में सशर्त छूट भी दी गई है। इसी क्रम में राजधानी रायपुर में आज से पान दुकान, सेलून और ब्यूटी पार्लर खोलने की अनुमति दी गई है।

केंद्र की गाइडलाइन के बाद रायपुर कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करते हुए दुकानों के संचालन की अनुमति दी गई है।

आदेश के मुताबिक सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी। वहीं सैलून में ग्राहकों को खुद का कपड़ा और टॉवल लेकर जाना होगा। पान ठेलो में भी सिर्फ बिक्री की जाएगी। गुटखा और पान का सार्वजनिक सेवन करने पर कार्रवाई होगी।






Tags

Next Story