धान खरीदी केंद्र से धान की चोरी, ग्रामीणों ने पकड़ा चोर

धान खरीदी केंद्र से धान की चोरी, ग्रामीणों ने पकड़ा चोर
X
चोर दो गाड़ियों में 156 बोरा धान ले जा रहा था। पढ़िए पूरी खबर-

भाटापारा। ग्राम लेवाई के ग्रामीणों ने दो गाड़ियों में धान चोरी कर ले जाते चोरों को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि चोर दो गाड़ियों में 156 बोरा धान ले जा रहा था। ग्रामीणों ने चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया है।

यह मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र का है, जहां ग्राम लेवाई धान खरीदी केंद्र से 156 बोरा धान चोरी कर ले जाते वाहन चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में लेवाई धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक, धान खरीदी केन्द्र समिति प्रभारी की लापरवाही सामने आई है।

Tags

Next Story