यात्रीगण कृपया ध्यान दें..! जनवरी में रेलवे टिकट बुक कराने से पहले इसे जरूर पढ़ें

X
By - Vinod Dongre |23 Jan 2020 11:23 PM IST
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न रेल खंडो में आवश्यक रखरखाव कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होने की घोषणा की गयी थी। अब रेल प्रशासन के द्वारा 24 एवं 25 जनवरी को कुछ गाडियों का परिचालन सामान्य रहेगा। पढ़िए पूरी खबर -
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेलखंडो के बीच में डाउन, मिडिल एवं अप रेल लाइनों पर मशीन के द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य के फलस्वरूप, दिनांक 01 से 30 जनवरी, 2020 (जनवरी माह में) तक ब्लॉक लिये जाने की घोषणा की गई थी, जिसके तहत कुछ गाडियों को रदद किया गया था। जिन्हे रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन के द्वारा 24 एवं 25 जनवरी, 2020 को कुछ गाडियों का परिचालन सामान्य किया जा रहा है। जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है :-
- दिनांक 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू।
- दिनांक 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डांगरगढ मेमू।
- दिनांक 25 जनवरी, 2020 (शनिवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68730 डांगरगढ- रायपुर मेमू।
- दिनांक 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू।
- दिनांक 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ मेमू।
- दिनांक 25 जनवरी, 2020 (शनिवार) को गोंदिया से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू।
- दिनांक 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस।
- दिनांक 24 जनवरी, 2020 (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस।
- इन सभी ट्रेनों का परिचालन दो दिनों दिनांक 24 एवं 25 जनवरी, 2020 को सामान्य रहेगी।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS