राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम से खास बातचीत, राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर मरकाम ने कही ये बात

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम से खास बातचीत, राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर मरकाम ने कही ये बात
X
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मंगलवार को राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया भी उनके साथ थे। मुलाकात के बाद मोहन मरकाम ने आईएनएच न्यूज़ से बात चीत की।

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मंगलवार को राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया भी उनके साथ थे। मुलाकात के बाद मोहन मरकाम ने आईएनएच न्यूज़ से बात चीत की। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद मैं आभार प्रकट करने दिल्ली आया था। उन्होंने इसके लिए राहुल गांधी को धन्यवाद दिया। बीजेपी के सदस्यता अभियान पर मरकाम ने कहा कि भाजपा ने पहले भी इसी तरह से सदस्यता अभियान चलाया था।

उसमें अधिकतर लोग फर्जी निकले थे। उन्होंने कहा कि हम लोग भी सदस्यता अभियान पर जोर दे रहे हैं। वहीं राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर मरकाम ने कहा कि हमने उनसे आग्रह किया है कि वे अध्यक्ष बने रहे। देश के जो हालात हैं, उसका मुकाबला राहुल गांधी के नेतृत्व में ही किया जा सकता है। प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर मरकाम ने कहा कि ये पार्टी का अंदरूनी मामला है। मरकाम ने कहा कि जल्द ही संगठन का ऐलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हम मजबूत स्थिति में है, सत्ता और संगठन में हम एकता के साथ काम कर रहे हैं। मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ नीति आयोग ने भी की है। कर्नाटक को लेकर मरकाम ने कहा कि बीजेपी बाहुबल और धनबल के दमपर सरकार बनाने में कामयाब हुई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story