राशन दुकान में ग्राहकों से हेरा-फेरी, PDS सेल्समैन गिरफ्तार

जगदलपुर। राशन दुकान सेल्समैन को हेरा-फेरी करने के मामले में जेल भेज दिया गया है। राशन दुकान संचालक हेमंत सेठिया पर आरोप है कि राशन मूल्य से अधिक राशि लोगों से वसूल रहा था। हेमंत सेठिया के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है।
यह मामला ग्राम पंचायत घाटपदमुर का है, जहां लोगों से चावल के अलावा शक्कर, नमक, गुड़ के 78 रुपए लिया जाना था लेकिन सेल्समैन 100 रुपए ले रहा था। शेष रकम वापस भी नहीं दे रहा था।एसडीएम जीआर मरकाम ने रविवार को घाटपदमुर के राशन दुकान सेल्समैन हेमंत सेठिया के खिलाफ़ कार्रवाई की है।
इस मामले में एसडीएम जीआर मरकाम ने बताया की- 'ग्रामीणों से शिकायत पर प्रशासनिक अमला जांच के लिए उस उचित मूल्य की दुकान में पहुंचा। यहां पर जब राशन दुकान में मौजूद हितग्राहियों से सेल्समैन निर्धारित राशन मूल्य से अधिक रुपए लेने की पुष्टि हुई।'
सेल्समैन की गिरफ्तारी की वजह से राशन वितरण का कार्य प्रभावित ना हो। इसलिए राशन वितरण का काम पटवारी और सचिव करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS