राजनांदगांव के पुगदा-कोरचा के जंगल में मुठभेड़, कैंप छोड़कर भागे नक्सली

राजनांदगांव के पुगदा-कोरचा के जंगल में मुठभेड़, कैंप छोड़कर भागे नक्सली
X
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnangaon) इलाके से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। फायरिंग बंद होने के बाद जवानों को मौके से एक नग क्लेमोर माईन्स, जेरिकन, स्टील बर्तन व भारी मात्रा में जिले के कोहका इलाके में सुरक्षा बल के जवानों (Security Forces) के साथ नक्सलियों (Naxali) की मुठभेड़ (Encounter) हुई है।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnangaon) इलाके से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। फायरिंग बंद होने के बाद जवानों को मौके से एक नग क्लेमोर माईन्स, जेरिकन, स्टील बर्तन व भारी मात्रा में जिले के कोहका इलाके में सुरक्षा बल के जवानों (Security Forces) के साथ नक्सलियों (Naxali) की मुठभेड़ (Encounter) हुई है। फायरिंग बंद होने के बाद जवानों को मौके से एक नग क्लेमोर माईन्स, जेरिकन, स्टील बर्तन व भारी मात्रा में बताया जा रहा है कि दोनों ओर से गोलियां भी चली। फायरिंग बंद होने के बाद जवानों को मौके से एक नग क्लेमोर माईन्स, जेरिकन, स्टील बर्तन व भारी मात्रा में जवानों की जबावी कार्रवाई से नक्सली मौके से फरार हो गए।

पुलिस को यहां 10 से 12 नक्सलियों के कैंप में होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सूचना के आधार पर थाना कोहका से जिला पुलिस बल, डीआरजी टीम, सीएएफ एवं आईटीबीपी की अलग-अलग पार्टी रवाना की गई थी। पुलिस पार्टी सर्चिंग करते आगे बढ़ रही थी की सुबह करीब 7.30 बजे पुगदा जंगल पहाड़ी में पहले से घात लगाकर बैठे माओवादियों पुलिस पार्टी पर अंधाधुध फायरिंग करना शुरू कर दिया। दोनों ओर से करीब एक घंटे तक गोलियां चली गोलीबारी के बाद खुद को कमजोर पाकर नक्सली घने जंगल की आढ़ लेकर वहां से भाग निकले। घटना के बाद क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी गई है।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story