इनकम टैक्स अफसरों की कार्रवाई को रोक रही पुलिस : शिवरतन शर्मा

इनकम टैक्स अफसरों की कार्रवाई को रोक रही पुलिस : शिवरतन शर्मा
X
विधानसभा में बीजेपी विधायक ने कहा, मैं इसकी जानकारी आसंदी को देना चाहता हूं

रायपुर। भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने विधानसभा में कहा कि इनकम टैक्स विभाग के छापे लगातार कल से कुछ बड़े अधिकारियों और कारोबारियों के यहां पड़ रहे थे। आज इनकम टैक्स अधिकारियों की गाड़ियों को नो पार्किंग में खड़ी होने का हवाला देकर जप्त कर लिया गया है।

उनका चालान भी नहीं काटा जा रहा है। पुलिस विभाग इनकम टैक्स के अफसरों को काम करने से रोक रही है। शिवरतन शर्मा ने कहा कि मैं आसंदी को इसकी जानकारी देना चाहता हूं।

गौरतलब है कि कल से यहां आईटी अफसरों की लगातार कार्रवाई जारी है। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एक साथ आयकर के छापे पड़ रहे हैं। पुलिस ने उन गाड़ियों को जब्त कर लिया है, जिनमें सवार होकर आईटी अफसरों की टीम यहां पहुंची है। पुलिस का कहना है कि यातायात नियमों के उल्लंघन किए जाने के कारण उन गाड़ियों पर कार्रवाई की गई है।

Tags

Next Story