राष्ट्रपति कोविंद पहुंचे बिलासपुर, कल दीक्षांत में होंगे शामिल

राष्ट्रपति कोविंद पहुंचे बिलासपुर, कल दीक्षांत में होंगे शामिल
X
गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। राष्ट्रपति विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित 5 भवनों का लोकार्पण भी करेंगे। पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिलासपुर पहुंच चुके हैं। वे यहां गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में आयोजित 8वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। राज्यपाल अनुसुइया उइके और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल की अगुवाई में यहां राष्ट्रपति का स्वागत किया गया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आए हैं। वे बिलासपुर में गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। राष्ट्रपति विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित 5 भवनों का लोकार्पण भी करेंगे। आज शाम 6 बजे वे हाईकोर्ट न्यायाधीशों से मिलेंगे। 2 मार्च की सुबह 10 बजे से दीक्षांत समारोह में रहेंगे। वे 11:15 बजे बिलासपुर हेलीपेड से 12 बजे माना रायपुर पहुंचेंगे और 12:10 बजे दिल्ली चले जाएंगे।

Tags

Next Story