प्राचार्य मांगते हैं शराब और चिकन के लिए पैसे, शिक्षकों ने की कलेक्टर से शिकायत

प्राचार्य मांगते हैं शराब और चिकन के लिए पैसे, शिक्षकों ने की कलेक्टर से शिकायत
X
पैसा नहीं देने पर प्राचार्य नौकरी से निकाल देने और वेतन में कटौती करने की बात कहते हैं। पढ़िए पूरी खबर-

कांकेर। जिले के अंतागढ़ के एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्राचार्य के खिलाफ शिक्षक लामबंद हो गए है। शिक्षकों का आरोप है कि स्कूल के प्राचार्य शिक्षकों को प्रताड़ित करते हैं और शराब, चिकन और पैसों की मांग करते हैं। पैसा नहीं देने पर प्राचार्य नौकरी से निकाल देने और वेतन में कटौती करने की बात कहता है।

यह मामला जिले के एकलव्य आवासीय विद्यालय है, जहां लंबे समय से अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कर बच्चो को पढ़ाया जा रहा है। वर्तमान में इस विद्यालय में विभिन्न संकायों से अतिथि शिक्षक कार्यरत है। शिक्षकों का आरोप है कि उन्हें प्राचार्य लगातार मानसिक और शारिरिक रूप से परेशान करते आ रहे हैं। प्राचार्य शराब के नशे में विद्यालय पहुंचते हैं और हर माह वेतन देने पर शराब, चिकन एवं रूपये की मांग करते हैं। रूपये नहीं देने पर वेतन में ही राशि काटकर देते हैं और विरोध करने पर निकालने की धमकी दी जाती है। दो शिक्षकों ने विरोध किया तो उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया, जिसके कारण सभी शिक्षक डरे हुए हैं। इसके अलावा उनका आरोप है कि प्राचार्य किसी भी वक्त शिक्षकों के कक्ष में पहुंच कर अभद्र व्यवहार करते हैं, जिससे परेशान अतिथि शिक्षकों ने प्राचार्य के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है।

Tags

Next Story