छत्तीसगढ़ के 5000 विस्थापित आदिवासी परिवारों को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू, मुख्य सचिव ने लिखा पत्र

छत्तीसगढ़ के 5000 विस्थापित आदिवासी परिवारों को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू, मुख्य सचिव ने लिखा पत्र
X
मुख्य सचिव आरपी मंडल ने तेलंगाना के मुख्य सचिव को आंतरिक रूप से विस्थापित आदिवासियों की जानकारी के संबंध में पत्र लिखा है।

सुकमा। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी मंडल ने तेलंगाना के मुख्य सचिव को आंतरिक रूप से विस्थापित आदिवासियों की जानकारी के संबंध में पत्र लिखा है। मुख्य सचिव आरपी मंडल ने छत्तीसगढ़ से तेलंगाना में विस्थापित आदिवासियों के वर्तमान स्थिति की सर्वे की मांग की है। ताकि ऐसे आदिवासी परिवारों को वन अधिकार कानून के तहत वापस प्रदेश में बसाया जा सके।

समाज सेवी शुभ्रांशु चौधरी द्वारा लगातार इस मुहिम को चलाया जा रहा है जिसके बाद शासन के ओर से यह बड़ा कदम उठाया गया है। INH-हरिभूमि ने इस मुहिम को प्रमुखता से उठाया था। जो बस्तर के सुकमा जिले के हालातों से रूबरू करवाता है। संभावना जताइ जा रही है कि जल्द ही वन अधिकार कानून के तहत सैकड़ों आदिवासी परिवार वापस आ पाएंगे। तथा छत्तीसगढ़ के 5000 आदिवासी परिवारों को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।





Tags

Next Story