ओडिशा में बारिश का कहर जारी, रायगढ़ा में रेलवे ट्रैक बहा, ओडिशा रूट की कई ट्रेनें रद्द

ओडिशा में बारिश का कहर जारी, रायगढ़ा में रेलवे ट्रैक बहा, ओडिशा रूट की कई ट्रेनें रद्द
X
ओडिशा में बारिश का कहर जारी है. राज्य में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. ओडिशा के रायगढ़ा में रेलवे ट्रैक बह गया है. जिसके चलते ओडिशा रूट की कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है. ओडिशा के अंबोदला रेलवे स्टेशन के पास रायगढ़ा और टिटलागढ़ के बीच ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए.

भुवनेश्वर. ओडिशा में बारिश का कहर जारी है. राज्य में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. ओडिशा के रायगढ़ा में रेलवे ट्रैक बह गया है. जिसके चलते ओडिशा रूट की कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है. ओडिशा के अंबोदला रेलवे स्टेशन के पास रायगढ़ा और टिटलागढ़ के बीच ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए.

एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को मौके पर राहत सामग्री के साथ भेजा गया था. रेलवे ट्रैक पर बाढ़ जैसी स्थिति के चलते पानी भर गया था. इस घटना के बाद 4 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं और 5 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून ट्रफ लाइन सक्रिय होने के साथ उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हुए चक्रवात ने निम्न दबाव का रूप ले लिया है. इस कारण ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में घनघोर बारिश हो रही है.

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story