रायपुरः 3 दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का भव्य आगाज आज, 7000 से अधिक प्रतिभागी देंगे प्रस्तुति

रायपुरः 3 दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का भव्य आगाज आज, 7000 से अधिक प्रतिभागी देंगे प्रस्तुति
X
कार्यक्रम में 37 विधाओं में 821 विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी

रायपुर। राजधानी में आज राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का भव्य आगाज किया जाएगा। जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में 7000 से अधिक प्रतिभागी प्रस्तुति देंगे। 37 विधाओं में 821 विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 3 दिवसीय युवा महाकुंभ लगाया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण अंचलों की प्रतिभा का भी प्रदर्शन होगा।

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ आज राज्यपाल अनुसुइया उईके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किया जाएगा। छत्तीसगढ़ी नाचा, करमा, ददरिया, गम्मत, पंथी, राउत नाचा मुख्य आकर्षण महोत्सव का मुख्य आकर्षण रहेंगे। साथ ही भौंरा, गिल्ली डंडा, बांटी जैसे छत्तीसगढ़ी खेल का भी प्रदर्शन होगा। कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा के मद्देनजर 3000 जवान तैनात हैं।

Tags

Next Story